पारा शिक्षकों के मानदेय में होगी कटौती, मंत्रालय ने झारखंड शिक्षा परियोजना को लिखा पत्र
Jharkhand Para Teacher News
केंद्र सरकार पारा शिक्षकों के मानदेय में राशि में कटौती करने जा रही है। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने झारखंड शिक्षा परियोजना को पत्र लिखा है। पत्र में चालू वित्त वर्ष की तुलना में अगले वित्तीय वर्ष से पांच प्रतिशत कम राशि देने की बात कही गई है। समग्र शिक्षा अभियान के वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारियों की इसी माह बैठक होने जा रही है, बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना ने बजट तैयार कर लिया है। .
वर्ष 2021-22 में भी केंद्र सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय के लिए दी जाने वाली राशि में कटौती की थी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार ने 878 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्र ने 932 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। यानी इस साल 54 करोड़ रुपये कम दिए गए हैं। स्वीकृत राशि में से 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को ही देनी होगी। मानदेय पर खर्च होने वाली कुल राशि का 60 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार देती है।
पारा शिक्षकों के मानदेय में हर माह करीब 110 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 50 प्रतिशत और प्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में 40 प्रतिशत की वृद्धि की है। जनवरी से पहले प्रतिमाह मानदेय पर करीब 79 करोड़ रुपये खर्च होते थे।
Jharkhand Para Teacher News