Breaking :
||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

माओवादियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का किया आह्वान

माओवादियों पंचायत चुनाव का बहिष्कार

रांची : भाकपा – माओवादी संगठन ने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव 2022 का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। दक्षिणी जोनल कमिटी के प्रवक्ता अशोक ने भी इसे लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

ग्रामीणों का आह्वान करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद के पद के लिए खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने बाजी मारी होगी. आप क्यों नहीं झूले क्योंकि चुनाव जीत गए तो पांच साल तक आपकी पांचों उंगलियां घी में रहेंगी, आपको हर महीने वेतन मिलेगा। अब मुखिया, मुखिया और जिला परिषद सदस्य को विकास के नाम पर होने वाले खर्च के लिए लाखों-करोड़ों रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें :- धोनी समेत छह सेलेब्रिटीज़ के खिलाफ जनहित याचिका दायर

कितनी बार पंचायत चुनाव हुए और मुखिया, सरपंच या पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद सदस्य बदले गए, उनकी किस्मत बदल गई। लेकिन हम ग्रामीण गरीब लोगों की किस्मत और खराब हो गई। तो हम इस पंचायत चुनाव में क्यों भाग लें। न तो इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, न ही अपवाद में स्वास्थ्य केंद्र, भले ही वे केवल दिखावे के लिए हों। वहां न तो डॉक्टर आते हैं और न ही कोई दवा मिलती है।

स्कूल है तो शिक्षक नहीं हैं, शिक्षक हैं तो भी हाजिरी लगाने आते हैं। बच्चों को न पढ़ाएं। बच्चों को सिर्फ मिड-डे मील खिलाने के बाद वे चले जाते हैं।

इसे भी पढ़ें :- अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने की पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शौचालय का पैसा मुखिया, प्रमुख और प्रखंड अधिकारी आदि आपस में बाँट लेते हैं।

मसलन, गोइलकेरा थाना क्षेत्र की अरहसा पंचायत के मुखिया रवींद्र पूर्ति द्वारा पूरी पंचायत के शौचालय कोष में 16 लाख रुपये के घोटाले की खबर अखबारों की सुर्खियों में आई। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि वहां मुखिया का इस्तेमाल अरहसा में ग्राम सभा की अनुमति के बिना गांव के मुंडा पर दबाव बनाकर सीआरपीएफ कैंप स्थापित करने के लिए स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए किया जाता था। इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसे भी पढ़ें :- मातम में बदली शादी की खुशी, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

इन लोगों का काम केवल आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनाते समय आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करना है। वास्तव में, यदि वे लोगों के साथ मित्रवत होते, तो इन युवाओं ने जल-जंगल-भूमि पर आदिवासियों के मौलिक अधिकार स्थापित करने में मदद की होती, गांव की ग्राम सभा पेसा कानून के तहत एक प्रशासनिक इकाई है।

लेकिन वे इसमें मदद नहीं करते, बल्कि इसके उलट पेसा कानून की धज्जियां उड़ाकर, पेसा कानून को पत्थर में उकेर कर गांव में गाड़ देते हैं, देशद्रोही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर जेल में डाल देते हैं।

इसे भी पढ़ें :- लोहरदगा के जंगल में मिली अधजली हालत में युवक-युवती की लाश

ग्राम सभा में हस्तक्षेप करते हुए ग्राम सभा की अनुमति के बिना ग्राम भूमि पर कब्जा कर जनता के विरोध के बावजूद बलपूर्वक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के शिविर स्थापित करते हैं। वे प्रदर्शनकारी जनता को माओवादी बताकर बेरहमी से पीटा कर चुप करा देते हैं। इसलिए पंचायत चुनाव का सक्रियता से बहिष्कार करें, गारंटी दें कि पंचायत चुनाव में एक भी वोट न पड़े।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

माओवादियों पंचायत चुनाव बहिष्कार