Saturday, March 22, 2025
झारखंड

माओवादी रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर करें नहीं तो होगी कुर्की जब्ती

Naxal Ravindra Ganjhu

गुमला: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू को पकड़ने के लिए पुलिस इन दिनों लगातार कोशिश कर रही है। रवींद्र गंझू लंबे समय से फरार है और 15 लाख का इनामी है। ऐसे में पुलिस उसे यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि अगर उसने सरेंडर नहीं किया तो उसकी कुर्की निकाली जाएगी। गुमला पुलिस रवींद्र गंझू के घर पहुंची। पुलिस ने रविंद्र गंजू के घर पर विज्ञापन चस्पा किया है। जिसमें सरेंडर करने की बात कही गई है। पुलिस जब रवींद्र गंजू के घर गई तो उस समय वहां कोई नहीं था और घर का दरवाजा बंद था।

बता दें कि रवींद्र गंझू की पत्नी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस रविंद्र के बेटे को रवींद्र की तलाश में अपने साथ ले गई थी। इसलिए जब पुलिस रवींद्र गंझू के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। गौरतलब है कि रवींद्र गंझू फरवरी में लोहरदगा जिले के बुलबुल जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद से फरार है. रवींद्र गंझू गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिलों में सक्रिय है।

रवींद्र गंझू के खिलाफ गुमला, लातेहार और लोहरदगा में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। विज्ञापन चिपकाने के संबंध में एसआई सूरज रजक ने बताया कि भाकपा माओवादी रवींद्र गंझू के खिलाफ 2018 में घाघरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। वह काफी समय से फरार चल रहा है। एसआई ने बताया कि रवींद्र गंझू को तीन महीने के अंदर कोर्ट में पेश होना है। ऐसा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Naxal Ravindra Ganjhu