सरायकेला: डायन के शक में पोते ने अपनी ही दादी को धारदार हथियार से मार डाला
सरायकेला : सदर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के धानो बांध टोला में डायन के शक में पोते ने अपनी ही 85 वर्षीया दादी इला कुंभकार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी बुधेश्वर कुंभकार को घर से ही गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी बुधेश्वर कुंभकार की मां अक्सर बीमार रहती थी। पोता अपनी ही दादी को बीमारी का कारण मानता था और उसे डायन होने का संदेह था। गांव में बुधेश्वर की मां टबुक कुंभकार अपनी सास मृतका इला के साथ रहती थीं।
सोमवार को आरोपी बीमार मां को देखने गया था, तभी रात में किसी बात को लेकर उसकी दादी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसने घर में रखे सब्जी काटने वाले हथियार से उसके सिर, चेहरे, गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दादी की हत्या कर दी। आरोपी के चचेरे भाई सुशील कुंभकार ने मंगलवार सुबह उठकर देखा कि दादी खून से लथपथ थी और उसकी मौत हो गई थी।
घटना की जानकारी आरोपी के चचेरे भाई ने ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों द्वारा हत्या की सूचना मुखिया सूर्यमणि हेम्ब्रम को दी गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया, जबकि हत्या के आरोपित को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
इस संबंध में सिनी ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।