पूजा सिंघल का रहा है विवादों से नाता, जानिए पलामू व चतरा की पूर्व उपायुक्त को
पूजा सिंघल झारखंड की वरिष्ठ अधिकारी हैं. वर्तमान में वे उद्योग एवं खान विभाग में सचिव हैं। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) की अध्यक्ष भी हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पूजा सिंघल भाजपा सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं। पूजा मनरेगा घोटाले के समय खूंटी में डीसी के पद पर तैनात थीं। पूजा सिंघल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
पूजा सिंघल पर लगे पूर्व आरोप
आईएएस पूजा सिंघल को चतरा, खूंटी और पलामू जिलों में उपायुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के कई गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा है।
ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित पत्र दाखिल किया था.
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
खूंटी में हुए मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपये के घोटाले के समय पूजा सिंघल वहां उपायुक्त थीं।
चतरा में भी पूजा सिंघल अगस्त 2007 से 2008 तक डिप्टी कमिश्नर रहीं और वहां भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा।
पलामू में उपायुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, पूजा सिंघल पर खनन के लिए लगभग 83 एकड़ जमीन एक निजी कंपनी को हस्तांतरित करने का आरोप लगाया गया है।