Friday, October 11, 2024
झारखंड

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले विधायक सरयू राय, झारखंड में फिर चढ़ा सियासी पारा

Saryu Roy Arvind Kejriwal

झारखंड में इन दिनों सियासत गरमा रही है, इस बीच विधायक सरयू राय की दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात से राज्य में सियासी पारा और चढ़ने लगा है। बैठक को लेकर सरयू राय ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।

हालांकि ट्वीट में सरयू राय ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। वह रोड शो के लिए अमृतसर जा रहे थे। श्री राय ने बताया है कि दोनों नेताओं से विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई और पुरानी यादें ताजा हो गईं। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने अगली बार दिल्ली आने पर औपचारिक मुलाकात की मांग की है।

श्री राय पिछले शनिवार को दिल्ली के अमृतसर जा रहे थे। वे दिल्ली में आरएसएस विचारक केएन गोविंदाचार्य के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

वहीं, दो दिन पहले झारखंड में तीसरा मोर्चा (झारखंड डेमोक्रेटिक अलायंस) बना है, जिसमें विधायक सरयू राय, आजसू, एनसीपी और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। आम आदमी पार्टी निकट भविष्य में तीसरे मोर्चे के जरिए झारखंड में अपना दावा मजबूत करने की तैयारी नहीं कर रही है। चूंकि आजसू बीजेपी का सहयोगी है। राज्यसभा चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में इस समय तीसरे मोर्चे में शामिल होना कई सवाल खड़े करता है। क्योंकि तीसरे मोर्चे में भाजपा का कोई अन्य सहयोगी शामिल नहीं है।

इस बीच, श्री राय की अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मुलाकात को भी झारखंड में आम आदमी पार्टी (आप) को साथ लेकर तीसरे मोर्चे को मजबूत करने की कवायद माना जा रहा है।

Saryu Roy Arvind Kejriwal