Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

हेरहंज में कुरकुरे खाने से 3 साल का बच्चा फिर बना फूड प्वाइजनिंग का शिकार

शशि भूषण गुप्ता

लातेहार : गुरुवार की रात बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरका ग्राम में कुरकुरे खाने से फिर एक 3 वर्षीय बच्चा फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया है। जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। फूड प्वाइजनिंग का शिकार सेरका ग्राम निवासी गणेश गंझू का पुत्र सोनू कुमार है, जो आज गुरुवार की शाम पास के ही एक दुकान में कुरकुरे खरीद कर खाया था। उसके बाद से अब तक उसे 8 से 10 उल्टियां हो चुकी हैं और रुकने का नाम नहीं ले रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके बाद परिजनों ने बच्चे को रात करीब 9:00 बजे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी बालूमाथ व चंदवा में पैकेट बंद रिंग्स व कुरकुरे खाने से कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिसमें चंदवा के दो बच्चियों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत भी हो गयी थी। जिसके बाद प्रशासन ने रिंग्स व कुरकुरे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद ग्रामीणक्षेत्रों में रिंग्स व कुरकुरे धड़ल्ले से बिक रहे हैं।