Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Thursday, March 28, 2024
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह से 20 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी दरबार के लिए रवाना

बरवाडीह जत्था वैष्णो देवी

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत के सरइडीह औऱ पोखरीकला पंचायत से सोमवार को 20 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी दरबार के लिए टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुआ।

रवाना होने के पूर्व जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात सरईडीह शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद जत्थे में शामिल हीरालाल प्रसाद ,अन्ति देवी , सरजू साव , प्रमिला देवी , सुरेश प्रसाद , दिलीप प्रसाद , सुनैना देवी , रमेश सोनी , प्रेम सागर सिंह , लवकुश सोनी , निर्मला देवी , मुनिब सोनी उषा देवी , अखिलेश्वर प्रसाद ,गोरी देवी , प्रभा देवी , दशरथ प्रसाद , समेत अन्य लोगों को प्रखंड की महिला समाजसेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव संतोषी शेखर, मंदिर समिति के अध्यक्ष जोखन प्रसाद , ग्राम प्रधान रामनाथ साव ,नमो एप लोकसभा सयोंजक दिलीप सिंह यादव मंदिर पुजारी श्याम नाथ पाठक समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों के द्वारा सभी माता वैष्णो देवी के तीर्थ पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सम्मानित करते हुए विदा किया गया।

इस दौरान सन्तोषी शेखर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के केचकी औऱ पोखरीकला पंचायत सम्मानित ग्रामीणों का धर्म और धर्म के केंद्र के रूप में प्रचार भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के प्रति लोगों की सच्ची श्रद्धा और भावना अपने आप में अनुकरणीय है। जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। क्यो की हम सभी को अपने धर्म और धर्म की रक्षा करने के लिए आगे आने के साथ-साथ अपनी आने वाली पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए जो काम यहां के लोगों के द्वारा लगातार किया जा रहा है।

बरवाडीह जत्था वैष्णो देवी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *