Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

आरोप: सिटी हॉस्पिटल की लापरवाही से एक और मरीज की गयी जान, परिजनों ने किया हंगामा

सिटी हॉस्पिटल लातेहार – परिजनों का आरोप, सिटी हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की गयी जान

लातेहार : जिला मिख्यालय के स्थित किनामाड़ स्थित सिटी हॉस्पिटल की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। सदर प्रखंड के कढ़िमा पंचायत अंतर्गत पांडेपुरा गांव निवासी चुनचुन यादव के पत्नी की मौत आज रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी।

क्या है पूरा मामला

मौत के बाद परिजनों ने सिटी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि चुनचुन यादव अपनी पत्नी छोटकी देवी को 9 मई को सिटी हॉस्पिटल में डिलीवरी केस में भर्ती कराया था। जहां बड़ा ऑपरेशन से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

इधर, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। जांच के बाद चिकित्सक ने खून की कमी बताया और खून की व्यवस्था करने की बात कही। इसी बीच हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को बताया गया कि हॉस्पिटल में खून की व्यवस्था है। खून एवज में परिजनों से आठ हजार रुपये की मांग की गयी। जिसके बाद परिजनों ने आठ हजार रुपये दिया और महिला को खून चढ़ाया गया।

खून चढाने बाद भी महिला की स्थिति सामान्य नहीं हुई बल्कि और बिगड़ने लगी। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने आनन फानन में महिला को रिम्स रेफर कर दिया। महिला के साथ हॉस्पिटल की टीम और परिजन में एक बुजुर्ग महिला को साथ ले जाया गया।

मौत के बाद साथ गए सिटी हॉस्पिटल कर्मी शव छोड़कर भागे

परिजनों ने आगे बताया कि एम्बुलेंस जैसे ही महिला को लेकर रिम्स पहुंची। वहाँ भर्ती कराने से पूर्व ही साथ गए सिटी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी मरीज को छोड़कर भाग गए। चुकी महिला की मौत लातेहार सिटी हॉस्पिटल में ही हो गयी थी। लेकिन अपनी लापरवाही छिपाने के लिए जानबूझ कर प्रबंधन ने उसे रिम्स रेफर किया। आगे बताया कि वर्तमान में महिला का शव रिम्स रांची में ही पड़ा हुआ है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने बड़ा ऑपरेशन करने व सुरक्षित प्रसव कराने के लिए चालीस हजार रुपये शुल्क तय किया था। इससे से पहले महिला का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा था।

सिटी हॉस्पिटल लातेहार