बालूमाथ: विस्थापित ग्रामीणों व परिवहन कंपनी कर्मियों के बीच हुई वार्ता विफल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड के आरा गांव स्थित सीसीएल के विश्राम केंद्र में क्षेत्र में कार्यरत कोयला परिवहन कंपनी के कर्मियों के साथ विस्थापित ग्रामीणों की बैठक हुई।
इस बैठक में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के साथ ही क्षेत्र में फैली समस्याओं के अलावा परिवहन कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने आदि पर भी चर्चा की गई। लेकिन इस बैठक में अपेक्षाकृत ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोग उपस्थित नहीं हुए जिस कारण वार्ता सफल नहीं हो सकी। जिससे वहां मौजूद विस्थापित बेरोजगारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि परिवहन कंपनियां 25 मार्च तक विस्थापित बेरोजगार ग्रामीणों के साथ बैठक नहीं करती हैं तो 26 मार्च से सभी कंपनियों का परिवहन कार्य बंद कर दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से पदुम यादव, शिव नारायण साहू, विनोद गंझू, खेमलाल गंझू, जितेंद्र कुमार, गणेश उरांव, बैजनाथ उरांव, अमृत राम, रूपलाल राणा, पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।