Saturday, December 14, 2024
बालूमाथलातेहार

Balumath News – ट्रैक्टर से गिरकर बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Balumath News Child accident

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधु पंचायत अंतर्गत खरटिया टोले में बुधवार को ट्रैक्टर से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गयी।

मृत बच्चे की पहचान खरटिया टोला निवासी संदीप कुजूर का पुत्र आर्यन कुजूर के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार बच्चा ट्रैक्टर में बैठकर कहीं जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

लेकिन रिम्स जाने के पूर्व अस्पताल परिसर में ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Balumath News Child accident