बालूमाथ: जहरीले जानवर के काटने से युवती की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के दिवाकर नगर मोहल्ला निवासी मोकन लोहरा की 22 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत जहरीले जंतु के काटने से हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा कुमारी को गुरुवार की देर रात किसी जहरीले जंतु ने काट दिया था। जिसे परिजनों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
प्राथमिक उपचार के बाद डॉ अमरनाथ प्रसाद ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पूजा कुमारी के आकस्मिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।