बरियातू में एस्बेस्टस तोड़कर मोबाइल दुकान से चोरी
Bariyatu Latehar news
संजय राम/बारियातू
लातेहार : बरियातू बस स्टैंड के पास रंजीत मोबाइल सेंटर से बीती रात अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस को तोड़ दिया और मोबाइल चार्जर, सर्फ-साबुन, दो हजार रुपये नकद सहित दस हजार रुपये चुरा लिये।
मोबाइल सेंटर संचालक रंजीत ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर बुधवार की शाम अपने घर चला गया। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे दुकान खोली गई तो पता चला कि दुकान की एस्बेस्टस ऊपर से टूटी हुई है और दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गौर से देखा तो दुकान में रखे 50 मोबाइल चार्जर, साबुन और सर्फ का एक डिब्बा और गल्ला में रखे दो हजार रुपये गायब थे।
टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को दुकान में चोरी की सूचना दी गई। चोरी की सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदलबल दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक से चोरी के बारे में पूछताछ की और कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Bariyatu Latehar news