सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bariyatu Latehar news
संजय राम/बारियातू
लातेहार : बारियातू टीओपी क्षेत्र के अलगडीहा में बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की मौत रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चमातू गांव निवासी मिथलेश गंझू (25 वर्ष) पिता सहदेव गंझू, मोहन गंझू (26 वर्ष) पिता मदन गंझू दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा थे। इसी बीच अलगडीहा के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को बारियातू टोओपी प्रभारी कुंदन कुमार की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। जिसमें मिथिलेश गंझू की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मिथिलेश गंझू की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मीडिया में आयी बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर की खबर बिलकुल निराधार है। चश्मदीदों के अनुसार दोनों युवक खुद बाइक से गिरकर घायल हुए थे और घटना की सूचना मिलते ही मैं स्वयं घटनास्थल पहुंचा था। दोनों घायलों को अपनी वाहन से बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया था। बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर होने की खबर निराधार है।
इधर, अचानक हुए हादसे से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Bariyatu Latehar news