हिंदू नव वर्ष के स्वागत को लेकर झंडे से पटा बरवाडीह, कल निकाली जाएगी शोभायात्रा
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : हिंदू नव वर्ष की शुरुआत कल शनिवार से होने जा रही है हिंदू नव वर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में कमेटी का गठन भी किया गया है। कमेटी के द्वारा हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए कल शनिवार की सुबह 6 बजे से प्रखंड मुख्यालय के पंचमुखी मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए प्राचीन पहाड़ी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
इसको लेकर कमेटी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड, बाजार, रेलवे कॉलोनी, बाबा चौक, गढ़वाटांड़, पुरानी बस्ती समेत अन्य स्थानों में गुरुवार से भगवा झंडा लगाने का अभियान चलाया गया। पूरे प्रखंड मुख्यालय में लगभग 1000 से अधिक झंडे लगाए जा रहे हैं। साथ ही प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों से भी अपने-अपने घरों में हिंदू नव वर्ष मनाने को लेकर झंडा लगाने की अपील की जा रही है।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र शाह, सचिव हिमाशु गुप्तां, उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ओपी, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, दिलीप सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह, मनोज प्रसाद, मनोज यादव, विकास कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, नरेश चौरसिया, चंदन कुमार सिंह, हेमंत कुमार कश्यप, संतोष विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार पासवान विकी, दीपक राज दीपू, प्रमोद कुमार चौहान, सागर कुमार, यश पासवान समेत काफी सख्या में लोग शामिल थे।