Monday, January 20, 2025
बरवाडीहलातेहार

कचनपुर में पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव, पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की आशंका

Barwadih news

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र के कचनपुर तालाब के पास आज शाम पेड़ में फंदे से लटके वृद्ध का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान गांव कचनपुर निवासी संध्या सिंह के रूप में हुई। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते वृद्ध ने आत्महत्या की है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, शव को देखकर मृतक बुजुर्ग के परिवार वालों की हालत खराब है।

घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया, वहीं परिजनों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों की जांच करते हुए उन्होंने कहा है कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि मृतक संध्या सिंह के घर में काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके लिए उसकी बहू की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिससे पूरे परिवार में मनमुटाव हो गया था।