Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
बालूमाथलातेहार

रांची से बालूमाथ कन्या मध्य विद्यालय पहुंची भाजपा की टीम, छात्रों से मारपीट के मामले की जांच

BJP team reached Balumath

लातेहार : रांची से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में बालूमाथ के कन्या मध्य विद्यालय पहुंचा, जहां मंगलवार को छात्रों पर हुए हमले की घटना की जांच की।

प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों से बात की। लोगों ने बताया कि स्कूल में चारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्व आए दिन यहां घूमते रहते हैं, जिससे छात्राओं में भय का माहौल बना रहता है।

सीपी सिंह ने मामले की जानकारी लेने के बाद कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। स्कूल परिसर में घुसकर मारपीट करने वाले असामाजिक तत्व को स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

सीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन अवैध कोयला बेचने में लगा हुआ है। उनका कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोगों ने स्कूल की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। लोगों ने स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।

ग्रामीणों ने तीन एकीकृत प्रखंडों में महाविद्यालय खोलने की भी मांग की, जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि महाविद्यालय शीघ्र खोलने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास किये जायेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में सिमरिया के विधायक किशुन दास, पूर्व विधायक प्रकाश राम, प्रदेश महासचिव आदित्य साहू, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और जिलाध्यक्ष हरिकृष्णा सिंह शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली।

एसडीपीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

BJP team reached Balumath