Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
गारूलातेहार

खबर का असर: मनरेगा योजना स्थल पर जेसीबी मशीन चलाने संबंधी खबर के बाद प्रखंड प्रशासन रेस, हुई जांच

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू में The News Sense की खबर का बड़ा असर हुआ है। The News Sense ने कल यानी रविवार को गारू प्रखंड के कारवाई गांव में मनरेगा के तहत संचालित वीर शहीद पोटो खेल विकास मैदान के योजना स्थल पर रात्रि में जेसीबी और सुबह ट्रैक्टर चलाने से सम्बंधित ख़बर चलाया था। जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जांच करने पहुचे टीम में बीडीओ के अलावे मनरेगा से जुड़े तमाम पदाधिकारी भी बीडीओ प्रताप टोप्पो के साथ योजना स्थल पर मौजूद थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करायी।

जांच के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने कहा यह योजना बंद हो चुकी है। इसमे जेसीबी से कार्य करने का कोई मतलब नही है। उन्होंने कहा जांच में यह बातें सामने आई है कि योजना स्थल पर जेसीबी ट्रैक्टर चलाया गया है। लेकिन इसमे मनरेगा की कोई भूमिका नही है।

उन्होंने कहा स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। लिहाज़ा ग्रामीणों की आपसी सहमति से जेसीबी मशीन के माध्यम से खेल मैदान की साफ-सफाई की गयी है। उन्होंने कहा जोरदार बारिश के कारण खेल मैदान के किनारे की मिट्टी बह गई थी। जिसे जेसीबी मशीन के सहारे भरा गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा मनरेगा योजना में किसी भी परिस्थिति में अगर जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता है तो ऐसे लोगो पर निश्चित रूप से कानूनी कारवाई की जाएगी।

इस दौरान गारू जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, गारू प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफ़ा, सदस्य पवन कश्यप, बीपीओ प्रिंस कुमार, जेई निर्मल कुमार मोदी, सहायक अभियंता सुधीर कुमार रवि, रोजगार सेवक कमलेश सिंह, पंचायत सेवक सतेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया सुनेश्वर सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।