चंदवा: खड़ी मालगाड़ी से कोयला चोरी करते दो धराये
लातेहार : गश्त पर निकले टोरी आरपीएफ के जवानों ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से कोयला चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर रेल जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि राजेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के रोहित प्रताप सिंह, अजीत कुमार, राजेंद्र कुमार तिवारी गश्त पर निकले थे। इसी बीच पोल नंबर 182/183 के पास कुछ लोग बोरियों में कोयला ले जाते दिखे, जिसे हमारे जवानों ने पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों में फूलचंद गंझू पिता कईला गंझू, विनय गंझू पिता गोपाल गंझू (सभी भूसाढ़, भंडारगढ़ा) शामिल हैं। रेलवे पुलिस कांड संख्या 4/2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।