Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Friday, April 19, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ की ताजा खबरें यहां देखें: जंगली हाथियों का उत्पात जारी, पेड़ की डाली गिरने से किसान घायल…….

घर को ध्वस्त कर अनाज खाये, फसलों को रौंदा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बीते 2 दिनों से बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। इसी क्रम में बीते 26 अक्टूबर की रात बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गेरेंजा ग्राम में जमकर उत्पात मचाया है।

हाथियों ने ग्राम निवासी चरकू भुईया के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गए। इस दौरान ग्रामीण ने किसी प्रकार घर से भागकर अपनी जान बचायी। वहीं गांव के कई किसानों के धान, मक्का और टमाटर की फसलों को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया।

वहीं 1 दिन पूर्व 25 अक्टूबर की रात बहेरा गांव में लगे आम बगवानी के साथ किसान विशम्भर पाठक पंकज कुमार पाठक, मनोज कुमार पाठक, नरेश यादव, वीरेंद्र यादव, अमित यादव, बंधन भुइयाँ, सुरेन्द्र यादव और मोहन यादव जबकि बसिया गांव के सोमनाथ उरांव, जगरे उरांव, रामकुमार उरांव, प्रमोद उरांव, रामेश्वर उरांव, सुरेश उरांव तसतबार गांव में भी धान की फसल को हाथियों के झुंड ने खाया व रौंदा। हाथी द्वारा उत्पात मचाये जाने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए संबंधित किसानों ने मुआवजे की मांग की है।

खेत में हल जोतने के दौरान किसान पर गिरी सूखे पेड़ की डाली, घायल

बालूमाथ प्रखंड के बालू पंचायत अंतर्गत धोरा गांव में आज एक किसान के खेत में हल जुताई करने के दौरान सूखे पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी। जिस कारण किसान का सिर फट गया है। घायल किसान धोरा टोला निवासी शिवन गंझू का पुत्र विकास गंझू है। जिसे परिजनों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने उसका इलाज किया।

पुलिस इंस्पेक्टर और अंचलाधिकारी ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

छठ महापर्व को देखते हुए आज बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का बालूमाथ थाना के पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और अंचलअधिकारी आफताब आलम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छठ घाटों पर फैली कूड़े कचरे और गंदगी को देख नाराजगी जतायी। छठ घाटों की साफ-सफाई कैसे हो इस पर बालूमाथ पंचायत के पंचायत सचिव ब्रह्मदेव राम और मुखिया नरेश लोहरा के साथ विचार-विमर्श किया। मौके पर दोनों ही लोगों ने छठ महापर्व के पूर्व छठ घाटों की समुचित साफ-सफाई और हर तरह की विधि व्यवस्था बनाए रखने का दिशा निर्देश पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव को दिया। मालूम हो कि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में छठ महापर्व को लेकर तीन छठ घाटों में पूजा अर्चना की जाती है। जहां पर लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर इस छठ महापर्व में भाग लेते हैं। मौके पर बालूमाथ के समाजसेवी शैलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र साहू, संतोष सिन्हा, पंकज कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा के नेतृत्व में छठ तालाब की सफाई शुरू

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर आज बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा के नेतृत्व में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंडप के समीप स्थित छठ तालाब की सफाई प्रारंभ कर दी गयी। इस तलाब में प्रत्येक वर्ष बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के सैकड़ों छठ व्रती अपनी मनोकामना को लेकर छठ करते हैं। जिस छठ तालाब में इन दिनों काफी कूड़े कचरे और गंदगी फैली हुई है। ऐसे में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। जिसे देखते हुए नरेश लोहरा के नेतृत्व में आज बुधवार से सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया। इस दौरान नरेश लोहरा के साथ-साथ कई समर्थक छठ तलाब की साफ सफाई करते देखे गए।