Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
लातेहार

होली के पहले करें लाभुकों के बीच राशन का वितरण : डीसी

DC Latehar Ration Distribution

डीसी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

लातेहार : समाहरणालय सभागार में डीसी अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति, उठाव, ई-पॉश मशीन, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, पेट्रोल सब्सिडी, सहकारिता समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इस क्रम में डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ससमय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण में थोड़ी सी भी विलंब नहीं हो।

बैठक में डीसी के द्वारा होली के पूर्व सभी एमओ को राशन का उठाव करते हुए जन वितरण दुकान के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया है।

वहीं उपायुक्त के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी की भी समीक्षा की गई जियमें पाया कि अबतक जिले के 1897 लाभूको को निबंधित किया गया है, जिस पर उपायुक्त के द्वारा अविलंब निर्धारित लक्ष्य के अनरूप पेटोल सब्सिडी के लाभुकों को निबंधित करते हुए राशि हस्तांरित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि जिले के अबतक 103 जन वितरण दुकान यूआइडी भेज गया है,जिसमें 56 जन वितरण दुकानों को सीएससी केन्द्र उपलब्ध करवाया दिया गया है,जिस पर उपायुक्त ने शतप्रतिशत जन वितरण दुकानों को सीएससी केन्द्र उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाली राशन संबंधित जानकारी ली गई। जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 15748 लाभूको की संख्या है, जिन्हें डाकिया योजना का लाभ दिया जा रहा है। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पीवीटीजी परिवारों को ससमय शतप्रतिशत डाकिया योजना का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें।

अंत में उपायुक्त के द्वारा आधार सिडिंग, सुसुप्त राशन कार्ड,ई-पॉश मशीन, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, पीजीएमएस शिकायत, धान अधिप्राप्ति समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी सुयोग्य लाभूको को योजना का लाभ मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिाकरी बंधन लांग, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

DC Latehar Ration Distribution


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *