Breaking : लातेहार-डीही-मुरुप मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर में बाप-बेटे की मौत
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लातेहार-डीही-मुरुप मार्ग पर पतरातू (घोड़घड़ा, बिश्रामपुर) के समीप ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी।
ग्रामीणों के अनुसार मृतकों की पहचान पिता सुंदर भगत व पुत्र राम भगत बंदूदाग, नेवाड़ी पंचायत निवासी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों शवों को लातेहार सदर अस्पताल लाया है।
बताया जाता है कि दोनों से लातेहार से अपने गांव बंदूदाग, नेवाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान पतरातू गांव के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से उनके बाइक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाप-बेटे दोनों की मौत हो गयी।
समाचार लिखे जाने तक सदर थाना पुलिस और सिविल सर्जन ने इनके पहचान की पुष्टि नहीं की है।