Monday, December 2, 2024
लातेहार

शॉर्ट सर्किट से बीड़ी पत्ता ले जा रहे ट्रक में लगी आग, बीड़ी पत्ता समेत ट्रक जल कर राख

ट्रक में बीड़ी पत्ता

संजय राम /बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरनी गांव के पास एनएच 22 पर बीड़ी पत्ता ले जा रहे CG15P 7952 ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक सहित बीड़ी का पत्ता जल कर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे बीड़ी के पत्तों से लदा ट्रक छत्तीसगढ़ से बंगाल जा रहा था कि बिजली प्रभावित तार के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक के ऊपरी हिस्से में आग लग गयी।

पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने ट्रक चालक को आग लगने की सूचना दी। तभी ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी और उप चालक की जान बचाई।

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन व थानेदार धर्मेंद्र महतो पानी टैंकर के साथ घटना स्थल में पहुंचे। ट्रक में लगी आग पर जब तक काबू पाया गया तबतक ट्रक व बीड़ी पत्ता धु धु जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास भी सुखी पतियों में भी आग लग गई।

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन और थानेदार धर्मेंद्र महतो पानी के टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रक और बीड़ी के पत्ते जल कर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की सुखी पत्तियों में भी आग पकड़ ली।

ट्रक में बीड़ी पत्ता