Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूलातेहार

पुलिस द्वारा आदिवासी किसान की पिटाई मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव, दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की मांग

Angry villagers surrounded the police station

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू थाना का सोमवार को कुकू गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव किया। ग्रामीणों ने गारू थाना पुलिस पर बुधवार की रात बेवजह कुकू गांव के अनिल कुमार सिंह को घर से उठाकर थाना ले जाने और फिर माओवादी समर्थक बताकर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और घायल के बेहतर इलाज की मांग की है. ग्रामीणों का नेतृत्व भाकपा माले नेता कन्हाई सिंह कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में पीड़ित अनिल सिंह के परिजन भी शामिल थे।

बता दें कि इसी गांव के बगल के गांव पिरी में 12 जून 2021 को नक्सल सर्च अभियान पर निकले सुरक्षा बलों के द्वारा की गई गोलीबारी में पिरी गनइखाड़ के युवक ब्रम्हदेव सिंह की गोली लगाने से मृत्यु हो गयी थी। तबसे ग्रामीण और मृतक के परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलनरत रहे हैं।

प्रशासन की प्रतिनिधि के रूप में मौजदू पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घायल अनिल सिंह की माँ कर्मी देवी और पत्नी मनिता देवी ने बताया कि पीड़ित ही घर में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। तीन बच्चों के साथ पांच सदस्यीय परिवार के भरण पोषण का जिम्मा भी उन्ही के कंधे पर है। इसलिए तत्काल उनका इलाज करवाया जाय और मामले का जाँच कर दोषियों पर कारवाई सुनिश्चित किया जाय।

वहीं इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। पूरे मामले की बारीकी से जाँच की जाएगी। यदि कोई भी पुलिस अधिकारी दोषी पाये जाते हैं तो उनके उपर जरूर कारवाई की जाएगी।

Angry villagers surrounded the police station