छात्रों को शिक्षा से जोड़ने के लिए गांव-गांव में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार जिले के गारू प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने शिक्षा रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
श्री टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर छात्र छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने में काफी मददगार साबित होगी।
वही प्रचार प्रभारी नसीम अंसारी ने बताया की सभी विधालय खुल चुका है, लेकिन जिस गांव में इन्टरनेट की सुविधा नहीं है, ऐसे इलाकों के छात्र एवं छात्राए स्कूल खुलने की जानकारी से महरूम है। जिससे स्कूल में विद्यार्थी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसे देखते हुए विधार्थियों एवं उनके माता-पिता को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर प्रचार प्रभारी नसीम अंसारी, बृजेन्द्र पाल समेत अन्य प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।