Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
गारूलातेहार

माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में उठाया आदिवासी युवक की पिटाई का मामला, संबंधित पुलिसकर्मियों पर की कारवाई की मांग

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने नक्सलियों का मददगार बताकर कुकु गांव निवासी 42 वर्षीय आदिवासी किसान अनिल सिंह की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई से अनिल सिंह के शरीर के पिछले हिस्से में चोट के गहरे निशान पड़ गये थे। .

पुलिस की इस कारवाई से जहाँ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वही सामाजिक, राजनीतिक समेत अन्य लोग भी इस कारवाई की कड़ी निंदा कर रहे है.

इधर, इस मामले को लेकर माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में सवाल उठाया है. विधायक श्री सिंह ने कहा पुलिस बेवजह आदिवासी किसान अनिल सिंह को घर से उठाकर थाने ले जाती है और वहाँ नक्सलियों का सहयोगी बताकर उसे बड़ी बेरहमी से पिटाई करते हैं और बाद में यहकर छोड़ देते हैं कि गलती से तुमको उठाकर ले आये है. थानाध्यक्ष पीड़ित से यह कहते है कि पिटाई की बात किसी से मत कहना तुम्हे दवा का पैसा मिल जाएगा।

श्री सिंह ने कहा इसी गारू थाना क्षेत्र के गनईखाड़ में सुरक्षा बलों ने गलती से आदिवासी युवक ब्रह्मदेव सिंह की हत्या कर दी थी. उस मामले की भी अबतक जांच पूरी नही हुई है और न ही किसी पर कारवाई हुई है. और अब यह दूसरी घटना हुई है.

अखबार में अनिल सिंह की लहूलुहान तस्वीर छपी है. सरकार तत्काल इस पूरे मामले पर कारवाई करे साथ ही पीड़ित को मुआवजा दे। और तत्काल थाना प्रभारी पर कठोर कारवाई करे। बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है, जो इस मामले की जांच कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *