ग्रामीणों की सुरक्षा, सेवा और सहयोग ही सीआरपीएफ का एक मात्र उद्देश्य – इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह
CRPF Camp Garu Latehar
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
सीआरपीएफ ने किया मेडिकल कैम्प का आयोजन, स्वास्थ्य जांच कर ग्रामीणों को दी मुफ्त दवायें
लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत डोमाखाड़ स्थित सीआरपीएफ 214 ए कंपनी के द्वारा नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कंपनी कमांडेंट ऋषि राज सहाय के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी रणधीर कुमार झा एवं इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस बल ग्रामीणों के सहयोग के लिए हमेशा त्तपर है। उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। आगे कहा ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीणों की मदद करना भी हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने के एक मात्र उद्देश्य यही है कि सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय हमेशा बना रहे।सीआरपीएफ के द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में चोरहा, लाई, डोमाखाड़, घासीटोला समेत अन्य गांव के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। जहाँ डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
डॉ राकेश कुमार के द्वारा ग्रामीणों का बीपी जांच किया गया। जिसमे कई लोगो को बीपी बढ़ा हुआ पाया गया जिन्हें दवायें भी दी गयी। डॉक्टर राकेश शर्मा के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच के आलावा स्वस्थ रहने संबंधित जानकारी दी गईं।
CRPF Camp Garu Latehar