पुलिस की पिटाई से घायल आदिवासी किसान के इलाज के लिए डीसी से मांगी मदद
गोपी कुमार सिंह/गारू
लातेहार : अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी ने डीसी को आवदेन देकर गारू थाना पुलिस की पिटाई से घायल आदिवासी किसान अनिल सिंह के इलाज कराने की मांग की है।
डीसी को दिये गये आवेदन में मीडिया प्रभारी लालमोहन सिंह ने लिखा है कि पुलिस के द्वारा मारपीट में गंभीर रूप से घायल अनिल सिंह का लातेहार सदर अस्पताल में कुछ दिन इलाज चला। लेकिन वहां इलाज ठीक से नही हो पाया है। उन्होंने लिखा है कि अनिल सिंह की स्तिथि गंभीर बनी हुई है। अनिल को बेहतर इलाज की जरूरत है।
बता दें कि विगत 23 फरवरी को माओवादियों का सहयोगी बताकर गारू थाना पुलिस के द्वारा कुकू गांव के आदिवासी किसान अनिल सिंह की पिटाई की गयी थी। पिटाई से घायल अनिल सिंह का उठना, बैठना दूभर हो गया है। वह घर की चारपाई पर दर्द से कराह रहा है। जिसे देखते हुए अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी ने डीसी से इलाज कराने की मांग की है।