Monday, December 9, 2024
गारूलातेहार

लातेहार: जेजेएमपी उग्रवादियों ने निर्माणाधीन पीएम आवास को किया ध्वस्त, लाभुक को ले गए साथ

jjmp latehar news

लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद् (जेजेएमपी) ने गारू प्रखंड की कार्रवाई पंचायत स्थित बहेराटोली में लाभुक मोहनलाल उरांव के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को ध्वस्त कर दिया है। घटना शनिवार देर शाम की है।

घटना के बाद सभी उग्रवादी ऑटो पर सवार होकर वापस चले गए। उग्रवादी 12 से 15 की संख्या में आए थे। इस दौरान उग्रवादियों ने लाभुक के ससुर सुरेश उरांव की पिटाई भी की।

लाभुक मोहनलाल की पुत्री अनिशा कुमारी (12 वर्ष) और सोनाली कुमारी (8 वर्ष) ने बताया कि उसके पिता को पार्टी वाले लोग बुलाकर साथ ले गए हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत है।

इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक मोहनलाल अपनी जमीन पर पीएम आवास बना रहे थे, लेकिन गांव के जितेंद्र लोहरा उक्त जमीन पर दावा कर रहे हैं। उन्होंने थाने और अंचल में आवेदन कर जमीन पर दावा किया था, लेकिन विभागीय जांच में जमीन पर मोहनलाल का दावा सामने आया। जिसे जितेंद्र ने मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद जितेंद्र ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से शिकायत की। शिकायत के बाद जेजेएमपी ने यह कार्रवाई की है।

jjmp latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar