Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
गारूलातेहार

अगलगी से पीड़ित आदिम जनजाति परिवार के घर पहुंचे जेएमएम कार्यकर्ता, हर संभव मदद का दिया भरोसा

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : शनिवार को जेएमएम के गारू अध्यक्ष तौकीर मिया उर्फ मंटू मिया के नेतृत्व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव पहुँचे। जहाँ अगलगी से पीड़ित आदिम जनजाति परिवार शांति देवी पति इलियस ब्रिजिया से मुलाक़ात कर कुशल झेम पूछा तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।

पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करते हुए तत्काल 50 किलो चावल, आलू, दाल समेत अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराई है। इसके आलवा एक साड़ी एवं धोती भी परिवार को मदद के तौर पर दिया है। जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष तौकीर मिया उर्फ मंटू मिया ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

जेएमएम कार्यकर्ता गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो से मुलाक़ात कर एक पक्का मकान दिलवाने की मांग करेंगे। जिससे कि पीड़ित परिवार को इधर-उधर न भटकना न पड़े।

इस मौके पर जेएमएम के प्रखंड सचिव रामा सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष शान्तु लकड़ा, जेएमएम के कोटाम पंचायत अध्यक्ष देमुन सिंह, मानस मणि दीप सेवा संस्थान के कार्यकर्ता सुभाष सिंह, जेएमम कार्यकर्ता प्रमोद पासवान, दीपनारायण सोनी, प्रमोद भगत समेत अन्य लोग शामिल थे।

ज्ञात हो कि शांति देवी के घर में 24 मार्च की शाम अचानक आग लगने से घर समेत कपड़ा, नकद पैसे, 10 क्विंटल धान, मकई 50 किलो, चावल 50 किलो समेत कई अन्य महत्वपूर्ण सामान आग में जल कर राख हो गए थे। इस आगलगी की घटना में परिवार को लगभग 50 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *