Saturday, December 14, 2024
गारूलातेहार

महिला ने ANM पर लगाया प्रसव कराने के एवज में पैसे मांगने का आरोप, सरकारी दवाओं के भी लिए पैसे

Latehar Garu News

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार: जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत सरयू स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम के द्वारा प्रसूति कराने वाली महिलाओं से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा घासीटोला पंचायत के पतरातु गांव निवासी 23 वर्षीय रंगीता कुमारी ने किया है।

रंगिता ने बताया कि वह 24 फरवरी को सरयू स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रसव कराने गई थी। जहां प्रसव के बाद एएनएम प्रीति सिन्हा ने पांच हजार रुपये की मांग की। रंगिता कुमारी ने आगे बताया कि एएनएम प्रीति सिन्हा ने डिलीवरी के बाद दवा के नाम पर भी एक हजार रुपये जमा कराये हैं।

पीड़िता ने कहा कि पैसे के अभाव में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं, लेकिन वहां भी पैसे की मांग की जाती है। ऐसे में हम गरीब इलाज के लिए कहा जायें। हमें कोई विकल्प नहीं दिखता।

इधर, इस मामले का खुलासा होने के बाद गारू रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने The News Sense संवाददाता से फोन पर बातचीत में कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, इसकी जांच की जाएगी।

Latehar Garu News

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: गरीबी से तंग आकर 60 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या