Sunday, February 9, 2025
गारूलातेहार

माओवादियों का सहयोगी बताकर आदिवासी किसान की पिटाई मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कारवाई का दिया आदेश

Latehar News Hemant Soren

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के द्वारा माओवादियों का मददगार बताकर गारू थाना क्षेत्र के कुकु गांव निवासी 42 वर्षीय आदिवासी किसान अनिल सिंह की पिटाई मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है.

संबंधित मामले को लेकर अविनाश चंचल नामक ट्विटर यूजर के पोस्ट को मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस को टैग कर कहा है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए सूचित करें।

गौरतलब हो कि थाना प्रभारी के द्वारा अनिल सिंह की पिटाई से उसके शरीर के पिछले हिस्सों में कई गहरे निशान पड़ गये हैं. घटना बुधवार अर्द्धरात्रि की है.

अनिल का आरोप है कि बुधवार की रात तकरीबन एक बजे गारू थाना प्रभारी उसके घर आये और उसे थाने लेकर जाकर पार्टी वाले को मदद करने का आरोप लगाते हुए लगभग तीन से चार सौ लाठियां उसके शरीर के पिछले हिस्से में मारी गयी. जिससे उसके शरीर पर कई निशान बन गये हैं.

अनिल ने कहा कि थाना प्रभारी ने पिटाई करने के बाद कहा कि गलती से तुम्हें थाना लाया गया था. थाना प्रभारी ने उसे इलाज का खर्च देने की बात कहकर छोड़ दिया था.

बहरहाल पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सख्त नजर आ रहे है. उन्होंने जांचकर दोषियों पर कड़ी कारवाई का आदेश दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आरोपी थानेदार रंजीत कुमार यादव पर क्या कुछ कार्रवाई होती है।

Latehar News Hemant Soren