Breaking :
||लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार
Friday, March 29, 2024
गारूलातेहार

लातेहार: 2017 से लापता है रिटार्यड आर्मी का जवान, 5 साल बीत जाने के बाद भी नही मिला कोई सुराग, परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

latehar news army missing

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

तंगहाली में जीवन यापन कर रहा है परिवार

लातेहार : जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडाबर निवासी आर्मी रिटार्यड 70 वर्षीय कॉर्नलिउस बखला पिछले पांच साल से लापता है। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी अबतक उक्त जवान का कोई सुराग नही मिला है। जिससे परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इस संबंध में लापता जवान की पत्नी फ्रांसिस्का बखला ने बताया कि आर्मी से रिटार्यड होने के बाद वह घर पर ही रहा करते थे.इस बीच उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी। काफी इलाज करवाने के बाद भी वह ठीक नही हुए।

आगे बताया कि एक दिन अचानक बिना किसी को बताए घर से निकल गए। उसके बाद से अबतक उनका कोई पता नही चल सका है। हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट गारू थाना में दर्ज करवाई थी। लेकिन सालों बाद भी कुछ पता नही लग पाया है।

इधर, पति के लापता होने के बाद कॉर्नलिउस बखला के बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त हो रही पेंशन की राशि भी बंद कर दी है। जिससे दो बच्चों की पढ़ाई अंधड़ में अटक गई है। उनका भविष्य अब अंधकार में जाता हुआ दिख रहा है।

आगे बताया कि घर की स्थिति भी बेहद ख़राब है। किसी तरह मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ तो हो जा रहा है, लेकिन आगे का जीवन चलाना काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। अगर तत्काल पेंशन की राशि शुरू कर दी जाती है, तो काफी हद तक मुश्किलों से निजात मिल जाती।

इधर, लापता युवक के पुत्र पंकज बखला ने बताया कि हमलोग पिता के पेंशन पर पूरी तरह आधारित थे। लेकिन पेंशन नही मिलने से घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। पंकज ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा अगर पेंशन शुरू कर दी जाती है तो हमलोगों को काफी हद तक राहत मिल जाती।

जानकारी देते चले कि रिटायर्ड आर्मी जवान का पूरा परिवार मिट्टी के एक कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहा है। घर का ख़र्च बड़ा बेटा पंकज के जिम्मे है, वह किसी तरह घरवालों की पेट भर रहा है। ऐसे में सरकारी तंत्र को इसे गंभीरता से लेते हुए परिवार को पेंशन की राशि मुहैया कराने में मदद करने की जरूरत है।

यदि देश की सेवा करने वाला एक आर्मी रिटार्यड जवान का परिवार तंगहाली में जीवन यापन कर रहा है, तो लातेहार जिले और इस झारखंड राज्य के लिए बहुत बड़ी विडंबना है।

latehar news army missing

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *