गारू के तत्कालीन थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
Garu Police Incharge
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के द्वारा छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुकू निवासी अनिल सिंह के साथ मारपीट किए जाने के मामले में जहां पुलिस कप्तान के द्वारा आरोपी थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं पूरे मामले में न्यायिक जांच कराते हुए अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर संयुक्त ग्रामसभा के द्वारा लगातार जन आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके तहत संयुक्त ग्राम सभा के संयोजक कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय मुलाकात करते हुए पूरे मामले को लेकर राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा गया।
कन्हाई सिंह के द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा रोक लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले के दोषी निवर्तमान थाना प्रभारी रंजीत यादव के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग राज्यपाल से की है।
उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी की सरकार सिर्फ नाम मात्र की है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आदिवासियों के साथ लगातार उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है। जिसके खिलाफ जन आंदोलन सड़क से सदन तक किया जाएगा।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरे मामले को लेकर आश्वस्त किया कि मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही ग्रामीणों की जो मांग है उसको लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए राज्यपाल महोदय तक मांग पत्र को पहुंचाने का काम किया।
मौके पर पूरन सिंह , श्यामलाल सिंह ,जीतन सिंह ,मकलदेव सिंह , कमरू सिंह, जय मंगल सिंह ,रामनंदन सिंह ,कलटू सिंह ,विराज सिंह ,पूरन सिंह ,नरेश सिंह ,विश्वनाथ सिंह ,रविंद्र सिंह, राम लखन सिंह ,सत्रोहन सिंह वीरेंद्र सिंह, सूरज देव सिंह, मकलदेव सिंह , महेंद्र सिंह, पूरन सिंह ,समेत काफी संख्या में विभिन्न प्रखंड और पंचायतों से आए लोग मौजूद थे।
Garu Police Incharge