Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूलातेहार

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : गारू थाना क्षेत्र के सरयू पिकेट के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची गारू थाना पुलिस ने दोनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान मुमताज अंसारी के रूप में हुई है। वह लातेहार सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ वह घूम-घूम कर कपड़े बेचने का काम करता था और गारू साप्ताहिक बाजार कपडे लेकर बिक्री करने जा रहा था। इसी बीच सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी है। वहीं दो अन्य घायल व्यक्ति सरयू के पतरातू गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।