Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
गारूलातेहार

वन विभाग ने ग्रामीणों से की जंगल को आग से बचाने की अपील, ग्रामीणों में बांटी फायर ब्लोअर मशीन

Palamu Tiger Reserve Forest Fire

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हाल के दिनों में पीटीआर के तहत कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई हैं। जंगल की आग से वन संपदा को बहुत नुकसान होता है। ऐसे में जंगलों को आग से बचाना वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती है।

जंगल को आग से बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारी व वन कर्मी जंगलों में लगने वाली आग से निपटने को लेकर कमर कश चुके है। पलामू टाइगर रिजर्व के तिसिया गांव में वनपाल सह इको विकास समिति के सचिव परमजीत तिवारी ने गांव के ग्रामीणों के साथ बैठकर आग पर काबू पाने के मुद्दे पर चर्चा की, साथ ही आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी।

परमजीत तिवारी ने बताया कि गर्मी के साथ-साथ महुआ का भी मौसम आ गया है। ऐसे में जंगल में आग लगने की संभावना और भी बढ़ जाती है। की महुआ के कारण ग्रामीण जंगल मे आग लगाते है और वही आग भयावह रूप ले लेती है। जिससे वन संपदा को काफी नुकसान होता है। इन सभी मुद्दों पर ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद आग से जंगल व वन्य जीवों को हुए नुकसान की जानकारी साझा की गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों से भी अपील है कि गांव वाले बेवजह आग न लगाएं और अगर आसपास कहीं भी आग लगे तो उसे रोकने का प्रयास करें।

परमजीत तिवारी ने कहा कि पीटीआर के बारेसाढ़ रेंज के तहत हर गांव के ग्रामीणों को इस सामान्य में जानकारी दी जा रही है. जिन गांवों में हमारी टीम नहीं पहुंची है। वनकर्मी वहां जाने के बाद भी ग्रामीणों को आग पर काबू पाने और आग न लगाने की जानकारी देंगे। वन विभाग की ओर से परमजीत तिवारी ने आग पर काबू पाने के लिए तिसिया गांव के ग्रामीणों के बीच 8 नए फायर ब्लोअर बांटे हैं।

उन्होंने कहा कि बारेसाढ़ रेंज में काम करने वाले विभिन्न ट्रैकर, गार्डों और जंगल में या उसके आसपास गश्त कर रहे हैं उनके बीच फायर ब्लोअर मशीन, सत्तू, गुड़, पानी की बोतल, टार्च, जूता और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई गईं हैं। बाकी कर्मियों को भी ये सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।

वन विभाग द्वारा दूरदर्शिता और समय पर उठाए गए उपाय जंगल की आग से निपटने में कारगर साबित हो सकते हैं। पीटीआर के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए टीमें तैयार कर ली गई हैं। परमजीत तिवारी ने कहा कि वन विभाग पूरी टीम के साथ और मशीन के जरिए आग बुझाने के लिए तैयार है। साथ ही ग्रामीणों से भी संपर्क किया जा रहा है और आग पर काबू पाने और आग न लगाने की अपील की जा रही है।

Palamu Tiger Reserve Forest Fire


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *