Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
गारूलातेहार

पुलिस द्वारा आदिवासी किसान से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण, पुलिसिया वार्ता को बताया असंतोषजनक

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू थाना क्षेत्र के कुकु गांव निवासी आदिवासी किसान अनिल सिंह की पुलिस द्वारा किये गए मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आज ग्रामीण छिपादोहर थाना पहुँचे। जिसमें पीड़ित अनिल सिंह, गणेशपुर पंचायत की मुखिया देवंती देवी, कुकु गांव के ग्राम प्रधान गंगेश्वर सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।

पीड़ित अनिल सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि थाना में मुझ आदिवासी को बेरहमी से पीटने के दोषी गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के विरुद्ध SC-ST अत्याचार निवारण समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कारवाई करें।

अनिल सिंह ने बताया कि वहां मौजूद बरवाडीह डीएसपी दिलू लोहरा, इंस्पेक्टर चंदशेखर चौधरी, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी से उनकी वार्ता हुई। अनिल ने बताया कि वे पुलिस की आश्वासन से संतुष्ट नही है. पुलिस पूरे मामले को लेकर गोलमोल जवाब दे रही है। जबकि मामला पूरी तरह स्पष्ट है।

वही मुखिया देवंती देवा एवं ग्राम प्रधान गंगेश्वर सिंह ने पुलिस से हुई वार्ता को असंतोषजनक बताया है। हालांकि इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर पुलिसिया मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *