Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

हेरहंज : जीजा साले की लड़ाई में चाचा ससुर की हुई मौत

प्रदीप यादव/हेरहंज

हेरहंजआपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला हेरहंज प्रखंड के चिरु गांव की है। बुधवार की रात चंदवा निवासी रविंद्र गंझू उर्फ रवि गंझू हेरहंज पंचायत के चिरु गांव स्थित अपने ससुराल आया था। ससुराल में पार्टी थी। पार्टी में रवि गंझू का साला बबलू गंझू भी मौजूद था। किसी बात पर रवि और बबलू में विवाद हो गया। इसी बीच रवि अपने हथियार से बबलू गंझू पर फायरिंग करने लगा।

गोलियों की आवाज सुनकर रवि के चाचा ससुर संतोष गंझू बीच बचाओ करने आये। इस दौरान संतोष गंजू के गुप्तांग में चोट लग गई। जिससे वह जमीन पर गिर गए। गिरने से उनके सिर पर चोट लग गई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उग्र लोगों ने रवि गंझू की पिटाई कर दी। मृतक संतोष गंजू वर्तमान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिरु में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

मृतक का फ़ाइल फोटो

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना तत्काल हेरहंज थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही लोगों की पिटाई से घायल रवि को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद किए हैं।

हेरहंज