स्कूली बच्चों पर चढ़ा होली का रंग, छुट्टी से पहले जमकर खेली होली
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : होली के आने के पूर्व से ही प्रखंड क्षेत्र में होली का उत्साह दिखने लगा है जहां प्रखंड मुख्यालय में संचालित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा होली को लेकर छुट्टी होने से पूर्व जमकर होली खेली गई।
स्कूल में के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान होली को लेकर बच्चों का उत्साह अपने चरम पर देखा जा रहा था। जहां बच्चों ने भी अपने साथ पढ़ने वाले अन्य बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को अबीर गुलाल लगाकर जमकर उत्साह मनाया।
होली के उत्सव बनाए जाने के बाद बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट देकर विदा किया गया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक पवन गुप्ता, मैनेजर सीमा गुप्ता, सहायक प्रधानाध्यापक कुमार विवेक, कोऑर्डिनेटर फिरोज अहमद, मोक्षिका राय, दीपाली राय, एबील राय, इशाक राय, राजेश झा, वेणुगोपाल, विनोद कुमार समेत शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।