आपसी विवाद में युवक ने खाया जहर, स्थिति गंभीर, रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शनिवार की दोपहर बालूमाथ थाना क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के चुकू ग्राम निवासी मुंशी यादव के पुत्र सुनील कुमार ने आपसी विवाद में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
परिजनों ने गंभीर अवस्था उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर डॉक्टर अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार को उनके परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाई थी। जिसके गुस्से में उसने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।