Breaking :
||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, दो की हालत गंभीर||लातेहार: माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरवाडीह के जंगल से आठ आईईडी बम बरामद||गुमला में लूटपाट करने आये चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद||लोहरदगा में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या
Thursday, April 18, 2024
लातेहार

लातेहार जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया झारखंड स्थापना दिवस, विकास मेला का आयोजन

लातेहार : धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को टाउन हॉल में विकास मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान विधायक बैद्यनाथ राम , उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

राज्य का हो रहा निरंतर विकास : बैद्यनाथ राम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती एवं राज्योत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। लोगों को रोजगार, स्वरोजगार मिल रहा है। किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है। राज्य का निरंतर विकास हो रहा है। राज्य के साथ साथ जिला में भी विकास कार्य हो रहा है। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में भी अब विकास की झलक दिखाई देने लगा है। लोग विभिन्न व्यवसाय से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जिला का निरंतर विकास हो रहा सभी के सहयोग से। आगे भी आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के 83711 आवेदन के समस्याओं का हो चुका है निष्पादन : DC

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने विधायक महोदय, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, उपस्थित लोगों व मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सभी को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में किये जा रहे विकास कार्यों एवं नवाचारों के बारे में बताते हुए जिले में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि आप की घोषणा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 1,57,116 आवेदन प्राप्त हुए हुए, जिसमें 83711 आवेदन के समस्याओं का निष्पादन कर दिया गया है एंव अन्य आवेदनों के निष्पादन के प्रक्रिया की जा रही है। आगे उपायुक्त द्वारा जिले में की जा रही सारी विकास संबंधी विभिन्न गतिविधियों व क्षेत्र में अब तक प्राप्त उपलब्धियों को जानकारी दी गयी।

योजनाओं से ग्रामीणों को किया जा रहा लाभान्वित

आईटीडीए कार्यालय से सरना, मसना, हरगरी एवं जाहेर स्थान घेराबंदी की कुल 11 योजनाओं को पूर्ण किया गया एवं कब्रिस्तान घेराबंदी की कुल – 03 योजनाओं को पूर्ण कराया गया। तथा कब्रिस्तान घेराबंदी की कुल 10 योजनाओं का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। साथ हीं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 2471 लाभुकों तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् 576 लाभुकों को लाभान्वित किया गया।

370 योजनाएं पूर्ण 384 होंगी शुरू

15वें वित्त आयोग अन्तर्गत जिला के विभिन्न प्रखण्डों में 370 योजनाओं यथा- पीसीसी पथ, नाली निर्माण, चबुतरा निर्माण, सोख्ता गडढा निर्माण आदि योजनाओं का कार्यान्वयन कराया गया। एवं 15वें वित आयोग अन्तर्गत पीसीसी पथ, नाली निर्माण, चबुतरा निमार्ण, सोख्ता गड्ढा निर्माण आदि कुल 384 योजनाओं का कार्य प्रारम्भ किया जाना है।

धोती-साड़ी व राशन कार्ड का वितरण

लातेहार जिला के विभिन्न प्रखण्डों में कुल 20051 लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साडी योजना का वितरण किया गया। कुल 3582 नये राशन कार्ड वितरण किये गये, कुल 980 लाभुकों के बीच नया ग्रीन राशन कार्ड वितरण किया गया तथा धान अधिप्राप्ति हेतु कुल 96 किसानो का निबंधन किया गया।

मनरेगा अन्तर्गत लातेहार जिला के विभिन्न प्रखण्डों में टीसीबी, फिल्ड बन्ड, दीदी बारी, कुआ. पशुधन शेड, विरसा हरित गमा योजना आदि की कुल 4073 योजनाओं को प्रारम्भ की जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पूर्ण 486 आवासों में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रखण्ड समन्वयक -01, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर- 02 पद हेतु कुल 03 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी।

बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर आवास योजना के तहत कुल 198 लाभुकों का आवास स्वीकृति दिया गया।
जेएसएलपीएस के तहत कुल 632 स्वयं सहायता समूह का बैंक लिकेज कराया जा रहा है। फुलो झानों आर्शीवाद योजना अन्तर्गत 112 लाभुकों को लाभान्वित कराया गया तथा सीआईएफ योजना अन्तर्गत कुल 369 लाभुकों को लाभान्वित किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार के अन्तर्गत संविदा आधारित विभिन्न 18 पदों पर कुल 42 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी। साथ ही आर०टी०पी०सी०आर लैब की स्थापना लातेहार सदर अस्पताल में की गयी।

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 1234 लाभुकों , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 73 लाभुकों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 810 लाभुकों, एव सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 10645 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग यंत्र योजना के तहत 139 लाभुकों को लाभान्वित किया गया।

राष्ट्रीय विधवा पेंशन के तहत 253 लाभुकों के बीच , आदिम जनजाति पेंशन से 06 लाभुकों के बीच, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला सम्मान पेंशन, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना से 3489 लाभुकों, वृद्धा पेंशन के तहत् 1742 लाभुकों को दिव्यांग पेंशन के तहत 134 लाभुकों एवं कम्बल वितरण योजना के तहत 17302 लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

झारखण्ड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार बोर्ड योजना अन्तर्गत पँट-शर्ट योजना के तहत 05 लाभुकों , श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण अन्तर्गत 630 लाभुकों को पंजीकृत किया गया, झारखण्ड असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा योजना के तहत 19 लाभुकों एवं ई- श्रम पोर्टल नया पंजीकरण के तहत 611 लाभुकों का पंजीकृत किया गया।

सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत लातेहार जिला के विभिन्न प्रखण्डों में जाति / आय / निवास / विकलांग / मृत्यु / दाखिल खारिज / भू-मापी / कोविड मृत्यु इत्यादि कुल- 924 प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के तहत् लातेहार जिला के विभिन्न प्रखण्डों में कुल 852 नये हैंडपम्प लगाये गये। जल जीवन मिशन अन्तर्गत 01 आईईसी कोर्डिनेटर एवं 01 एमआईएस कार्डीनेटर की नियुक्ति की गयी साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत 01 अकॉउन्टेंट एवं 02 ब्लॉक वास कार्डीनेटर की नियुक्ति की गयी।

शिक्षा विभाग के तहत् लातेहार जिला के प्रखण्ड मनिका में मॉडल स्कुल, मनिका का उद्दघाटन किया जाना है।
कृषि विभाग के तहत् लातेहार जिला के विभिन्न प्रखण्डों में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत् कुल 02 योजना , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत् कुल 01 योजना , नया किसान क्रेडिट कार्ड (के०सी०सी०) के 1789 लाभुकों के बीच, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत् 168 लाभुकों के बीच वितरण एवं जल उपयोगकर्ता समूह के तहत् 263 लाभुकों का चयन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद अध्यक्षा ने अपने-अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में कुल 67.45 करोड़ की राशि के परिसंपत्ति का वितरण किया गया। 32.45 करोड़ की राशि के तहत 4469 योजनाओं का शिलान्यास एंव 7.37 करोड़ की राशि के योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिलेभर में धूमधाम से जिला स्थापना दिवस मनाया गया। कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।