झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने नये जिला शिक्षा अधीक्षक का किया स्वागत
लातेहार : नये जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार के पद पर कविता खलखो के योगदान के अवसर पर झारखंड प्रगतिशील शिक्षा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय में पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आश्वासन दिया कि वे लातेहार जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए पूरा सहयोग देंगे।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, जिला सचिव प्रदीप कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार चंद्र, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, अविनाश, रामधनी प्रसाद यादव, संजय प्रसाद समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।