Tuesday, November 12, 2024
लातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, जीजा साले की लड़ाई में गयी थी चाचा ससुर की जान

लातेहार हेरहंज में फायरिंग

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज थाना क्षेत्र के चिरु गांव में बुधवार की रात जीजा साले के आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में चाचा ससुर की मौत हो गई थी। पुलिए ने इस घटना के आरोपी रविंद्र नाथ गंझू उर्फ रवि गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या था मामला

रविंद्र नाथ गंझू उर्फ रवि गंझू बुधवार को हेरहंज प्रखंड के चिरु गांव स्थित अपने ससुराल आया था। ससुराल में पार्टी थी। पार्टी में रवि गंझू का साला बबलू गंझू भी मौजूद था। किसी बात पर रवि और बबलू में विवाद हो गया था। इस बीच रवि अपने हथियार से बबलू गंझू पर फायरिंग करने लगा था। गोलियों की आवाज सुन कर रवि के चाचा ससुर सन्तोष गंझू बीच बचाव करने लगे, तो इस दौरान सन्तोष गंझू के गुप्तांग में चोट लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान उसके सर पे भी चोटें लगी थी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत हेरहंज थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही हेरहंज थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर त्वरित कारवाई करते हुए रविन्द्र नाथ गंझू उर्फ रवि गंझू को 315 बोर का 01 राइफल, 74 जिंदा कारतूस, नाइन एमएम का 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 03 खोखा, 02 कारतूस का पिलेट व कारतूस रखने का एक बैग के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में आरोपी के विरुद्ध हेरहंज थाना कांड संख्या 12/22 धारा 307, 302 भादवी 25 (1-b) a /26/27/30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : हेरहंज : जीजा साले की लड़ाई में चाचा ससुर की हुई मौत

लातेहार हेरहंज में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, जीजा साले की लड़ाई में गयी थी चाचा ससुर की जान