Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

लातेहार: महिला की मौत के बाद सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन व डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

लातेहार : जिला मुख्यालय किनामाड के सिटी अस्पताल के डॉ. अंजन रंजन खुसार, डॉ. जेपी सिंह और अस्पताल प्रबंधन साजिद अंसारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला सदर प्रखंड के कढ़िमा गांव निवासी मृतका छोटी देवी के पति टुनटुन यादव ने दर्ज कराया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में भादवी की धारा 304, 304ए और 34 के तहत मामला संख्या 135/22 दर्ज किया गया है।

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को टुनटुन यादव प्रसव पीड़ा से कराह रही अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रात के 2:00 बजे बड़ा ऑपरेशन से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ। जन्म के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी में खून की कमी है। लेकिन काफी तलाश के बाद भी बी पॉजिटिव 1 यूनिट ब्लड नहीं मिला। इस बीच सिटी अस्पताल के एक कर्मचारी ने कहा कि आठ हजार देंगे तो खून मिलेगा।

उसने उस कमी को आठ हजार दिए। खून आने के बाद उसकी पत्नी को खून चढ़ाया गया। इस दौरान उनकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी।

उन्होंने बताया कि रात में ही उनकी पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधक मामले को छिपाने के लिए उसकी पत्नी और मां को अपने वाहन में रांची रिम्स ले गए। रांची रिम्स पहुंचकर चालक ने उनकी पत्नी का शव उतारकर वहां से फरार हो गया।