लातेहार: पुलिस वैन से टकराई कार, कार में सवार बच्चा जख्मी, एयर बैलून खुलने से बची पति-पत्नी की जान
लातेहार : शहर के थाना चौक के निकट मुख्य मार्ग पर कार और पुलिस वैन की टक्कर में कार पर सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पति-पत्नी एयर बैलून खुलने की वजह से बाल-बाल बच गए।
कार ओनर सह चालक विकास सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मेदनीनगर से रांची जा रहे थे। इसी दौरान थाना चौक के निकट उनका आँख भारी हुआ और सड़क किनारे खड़ी पुलिस वैन से उनकी कार टकरा गयी।

इस हादसे में कार के पिछले सीट पर बैठा बच्चा जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से उनकी नयी कार क्षतिग्रस्त हो गयी।
वहीं पुलिस कर्मियों ने बताया कि वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और मोबिल चेंबर फट जाने से सारा मोबिल सड़क पर बह गया।