Monday, December 9, 2024
लातेहार

लातेहार: मारपीट व रंगदारी के मामले में दो साल से फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने मारपीट व रंगदारी के मामले में दो साल से फरार बिट्टू पांडेय पिता जनार्दन पांडेय गांव बिशुनपुर के घर पर इश्तेहार चिपका कर एक माह के भीतर आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है।

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट द्वारा जारी पत्र के आलोक में मारपीट व रंगदारी के मामले में दो साल से फरार आरोपी बिट्टू पांडेय के घर इस्तेहार चिपकाया गया है। इस मामले में अभियुक्त प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि फरार अभियुक्त एक महीने के अंदर कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया जाएगा। इस क्रम में डुगडुगी बजाकर स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी दी गयी।