Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

लातेहार: मुठभेड़ में मारे गए तीनों TSPC उग्रवादियों की हुई पहचान, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के कहुआखाड़ जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सली संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ में मारे गए तीन उग्रवादियों का रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीन में से दो उग्रवादियों जितेंद्र यादव (चतरा) और करमदेव सिंह (मनिका) के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। वहीं, तीसरे उग्रवादी की शिनाख्त लोहरदगा निवासी राजेश उरांव के रूप में हुई।

सदर अस्पताल में मजिस्ट्रेट प्रीति सिन्हा की मौजूदगी में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस इसी मोबाइल से उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

सब जोनल कमांडर जितेंद्र यादव और एरिया कमांडर करमदेव सिंह के परिजन सुबह सदर अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल के मुख्य द्वार पर जितेंद्र यादव की पत्नी रीता देवी और सास पतिया देवी रोती नजर आईं। इस दौरान मारे गए उग्रवादियों के परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

घटना के दूसरे दिन मारे गए तीनों उग्रवादियों के शवों को सदर अस्पताल लाया गया। शनिवार की रात भी उग्रवादियों की लाश जंगल में ही पड़ी थी। इस दौरान पुलिस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। रविवार की सुबह रांची से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों का निरीक्षण कर आसपास के सैंपल लिए। इसके बाद घटनास्थल से शवों को उठाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *