लातेहार: अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त, मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज
10 जून से 15 अक्टूबर तक बालूघाट से बालू का नहीं करें उठाव : जिला खनन पदाधिकारी
लातेहार : जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने विशुनपुर व परसही औरंगा नदी बालूघाट का रविवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बालूघाट से अवैध तरीके से दो ट्रैक्टर बालू लोड करते पकड़ाये। जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूघाट से बालू उठाव के रोक के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है। जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ विशुनपुर एवं परसही औरंगा नदी तट स्थित बालूघाट का औचक निरीक्षण किया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने बताया कि सबसे पहले विशुनपुर पहुंच बालूघाट की जांच की गई। जहां एक ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा था। पुलिस बल को आता देख ट्रेक्टर चालक एवं बालू लोड कर रहे श्रमिक भाग गए। जिसके बाद बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।
इसके बाद परसही औरंगा नदी बालूघाट की जांच की गई। वहां भी अवैध तरीके से बालू लोड करते ट्रैक्टर पकड़ाया। वहां भी चालक एवं श्रमिक भागने में कामयाब रहें। उन्होंने बताया कि अवैध बालू उठाव को लेकर टैक्टर मालिक एवं चालक पर लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालूघाट से बालू उठाव पर रोक लगाया गया है। ऐसे में अगर अवैध तरीके बालू का उठाव करते, भंडारण एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।