Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

लातेहार: निर्मल ग्राम अलौदिया में जल संकट गहराया, कई जलमीनार और चापाकल खराब, पीने की पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

लातेहार अलौदिया जल संकट

खराब पड़े जलमीनार और चापाकल को ठीक कराने की मांग

लातेहार : चंदवा प्रखंड क्षेत्र की निर्मल ग्राम पंचायत अलौदिया में गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहरा गया है। टोला मोहल्ले में कई चापाकल और जलमीनार खराब पड़े हैं। पीने की पानी के लिए महिलाएं इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। लोग बड़ी मुश्किल से थोड़े से पानी की व्यवस्था कर पा रहे हैं। पानी नहीं होने से रोजी-रोटी पर संकट है, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

माकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनु उरांव, ललन राम ने खराब पड़े जलमीनार और चापाकल का जायजा लिया।

बताया गया कि शुक बाजार के जय प्रकाश सिन्हा, आंगनबाड़ी, मुंशी मियां, कलाम मियां, महेश्वर साहु, साबीर खलीफा, मुखिया बालकिशोर लोहार के घर के पास लगा और शुक्र बाजार पीपल पेड़ के पास का चापाकल महीनों से खराब पड़ा है।

वहीं जरमा गांव का और अलौदिया में महेश्वर साहु के घर के पास लगा जलमीनार खराब है। पंचायत भवन के पास की जलमीनार से भी एक बुंद पानी नहीं निकल रहा है। सुरेश सिंह के घर के पास जो जलमीनार है वह खुद ही सुखा पड़ा है।

खराब पड़े जलमीनार और चापाकलों को जल्द ठीक नहीं कराया गया तो आने वाले समय में पानी की काफी किल्लत हो जाएगी।

ग्रामीणों ने उपायुक्त अबु इमरान से खराब पड़े जलमीनार और चापाकल तत्काल ठीक कराकर पंचायत में पेयजल समस्या दूर करने की मांग की है।

लातेहार अलौदिया जल संकट