Monday, December 9, 2024
चंदवालातेहार

चंदवा: मनरेगा बीपीओ पर पैसे मांगने का आरोप, डीसी से न्याय की गुहार

MNREGA BPO

लातेहार : चंदवा प्रखंड के बनहरदी निवासी किरण यादव ने डीसी अबु इमरान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लाभुक ने मनरेगा बीपीओ पर कुआं के बदले 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।

आवेदन में कहा गया है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में सिंचाई का कुआं निर्माण की अनुमति के बाद उस गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। तदनुसार एमआईएस भी किया गया था। जेई ने स्थल का निरीक्षण भी किया।

कुआं निर्माण को लेकर एई से मिलने पर उन्होंने बीपीओ से मिलने को कहा। बीपीओ से मिलने पर दस हजार की मांग की गई। जहां कहा गया कि अगर पैसा मिलता है तो उसे मंजूरी दी जाती है और अगर नहीं मिलता है तो योजना को खारिज कर दिया जाएगा। कहीं जाने से कुछ नहीं होगा। मेरे पास शीर्ष तक पहुंच है। कोई कुछ नहीं कर सकता।

पैसा नहीं मिलने पर उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद लाभुक ने डीसी को आवेदन देकर सिंचाई कुआं दिलाने की मांग की है।

MNREGA BPO